कांग्रेस ने सांसद शफी परम्बिल पर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी को लेकर माकपा नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
पलक्कड़ (केरल), शुक्रवार, 26 सितंबर 2025। केरल के पलक्कड़ जिले से कांग्रेस के एक नेता ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की जिला इकाई के सचिव ई एन सुरेश बाबू के खिलाफ सांसद शफी परम्बिल पर ‘‘हेडमास्टर’’ वाली टिप्पणी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अलाथुर ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव प्रमोद ने पलक्कड़ जिला पुलिस प्रमुख को बृहस्पतिवार रात ईमेल के जरिए शिकायत दी। अपनी शिकायत में प्रमोद ने आरोप लगाया कि बाबू का बयान ‘‘अपमानजनक और निराधार’’ है और कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ राज्य की महिलाओं के लिए भी मानहानिकारक है।
उन्होंने पुलिस से माकपा नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और जांच शुरू करने का आग्रह किया। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबू ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी टिप्पणी पर कायम हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो पहले कहा था, उससे ज़्यादा कुछ नहीं कहना है। कांग्रेस नेता शिकायत दर्ज करा सकते हैं और कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं।’’ हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मामला आगे बढ़ा तो ‘‘उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘मुझे दूसरी पार्टियों के नेताओं की नैतिकता में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस समय, चर्चा सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों पर होनी चाहिए।’
दरअसल बाबू ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि परम्बिल कथित यौन दुराचार के मामले में जांच का सामना कर रहे विधायक राहुल ममकूटथी के ‘‘हेडमास्टर’’ हैं। हालांकि, ज़िले के अन्य माकपा नेताओं ने बाबू के बयान से दूरी बना ली। पार्टी के वरिष्ठ नेता ए.के. बालन ने कहा कि वह ऐसा आरोप नहीं लगा सकते क्योंकि उनके पास परम्बिल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘बाबू ने यह टिप्पणी की है तो हो सकता है कि उनके पास सबूत हों।’’
Similar Post
-
पंजाब में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं : पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह
चंडीगढ़, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ए ...
-
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और भाजपा की ‘मिलीभगत’ से मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही: टीएमसी
कोलकाता, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने ब ...
-
बीड में बैंक शाखा में सेंधमारी कर 18.5 लाख रुपये की चोरी
बीड, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025। महाराष्ट्र के बीड जिले में बृहस् ...
