बेंगलुरु में सड़कों पर अब तक 13,000 गड्ढे भरे जा चुके हैं : उपमुख्यमंत्री शिवकुमार

img

बेंगलुरु, बुधवार, 01 अक्टूबर 2025। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने कहा है कि बेंगलुरु में अब तक 13,000 गड्ढे भरे जा चुके हैं और उनकी योजना बेंगलुरु की सड़क समस्याओं का ‘‘स्थायी समाधान’’ खोजने की है। शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को बेंगलुरु में 550 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़कों के विकास के लिए 1,100 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है। शिवकुमार ने मंगलवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में जारी गड्ढों की मरम्मत और सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

अधिकारियों के अनुसार, शहर में लगभग 4,000 से 5,000 गड्ढों की पहचान की गई है, जिन्हें चरणों में ठीक किया जाएगा। पिछले हफ्ते, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए 30 दिन का समय दिया था कि शहर की सभी सड़कें वाहनों के चलने योग्य हों। शिवकुमार ने कहा, ‘‘अधिकारी सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं और गड्ढों को भर रहे हैं। इसके अलावा, मैंने उन्हें 550 किलोमीटर लंबी मुख्य सड़कों के विकास के लिए 1,100 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है।’’ उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों पर कंक्रीट के काम में 26 दिन लगेंगे और इस कार्य के दौरान यातायात नियंत्रण पर चर्चा की जा रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरी योजना बेंगलुरु की सड़कों का स्थायी समाधान खोजने की है। मुख्यमंत्री ने गड्ढों को भरने के लिए 750 करोड़ रुपये देने का वादा किया है।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement