स्टालिन ने आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर स्मारक सिक्का जारी करने की निंदा की

img

चेन्नई, गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने आरएसएस के शताब्दी समारोह के अवसर पर विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किए जाने की निंदा की और कहा कि भारत को उस ‘दयनीय स्थिति’ से बाहर निकाला जाना चाहिए, जहां एक ऐसे संगठन का उत्सव मनाया जा रहा है, जिसने महात्मा गांधी के हत्यारे जैसे सांप्रदायिक तत्व की सोच को आकार दिया।  यहां गांधी जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और इसके मूल सिद्धांत महात्मा गांधी ने ही स्थापित किए। स्टालिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘वह (गांधी) ऐसी शक्ति हैं, जो लोगों के बीच नफरत के बीज और विभाजनकारी ताकतों का सामना करने के लिए हमें हमेशा संबल प्रदान करते रहेंगे।’ 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भारत को उस दयनीय स्थिति से बचाया जाना चाहिए, जहां देश का नेतृत्व संभालने वाले शख्स (प्रधानमंत्री) उस आरएसएस आंदोलन की शताब्दी पर विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करते हैं, जिसने हमारे राष्ट्रपिता की हत्या करने वाले सांप्रदायिक नेता के विचारों को आकार दिया।’ स्टालिन ने कहा, ‘यह वह संकल्प है जो देश के सभी लोगों को गांधीजी की जयंती पर लेना चाहिए।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरएसएस की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को एक विशेष डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का जारी किया।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement