लोकतंत्र की आधारशिला हैं दल, पारदर्शिता के साथ निभाएं चुनावी प्रक्रिया में भूमिका : निर्वाचन आयोग

img

पटना, शनिवार, 04 अक्टूबर 2025। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके सुझाव और अपेक्षाओं पर चर्चा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी भी उपस्थित थे। यह जानकारी आयोग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दी। आयोग ने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे लोकतंत्र की आधारशिला होने के नाते पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया में हर कदम पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और चुनाव के पर्व को सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने के साथ मतदाताओं का सम्मान करें। आयोग ने दलों को याद दिलाया कि चुनाव की पारदर्शिता का अनुभव कराने के लिए वे प्रत्येक बूथ पर अपने पोलिंग एजेंटों की नियुक्ति करना न भूलें। उसने हाल में मतदाता सूची में सुधार के लिए चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को ऐतिहासिक, पारदर्शी और ठोस कदम बताते हुए दलों की सक्रिय भागीदारी के लिए आभार जताया।

आयोग ने कहा कि मतदाता केंद्र पर अधिकतम 1,200 मतदाताओं की संख्या निर्धारित करने के लिए भी राजनीतिक दलों ने सराहना की है। साथ ही, बिहार में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए दलों की ओर से छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने की मांग की गई और कम से कम चरणों में मतदान कराने का सुझाव दिया गया। निर्वाचन आयोग ने बताया कि हाल के दिनों में उठाए गए नए कदम, जैसे डाक मतपत्र की गिनती और फॉर्म 17सी से जुड़े प्रावधानों को व्यापक समर्थन मिला है। आयोग ने स्पष्ट किया कि सभी दलों ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने को लेकर आयोग पर पूरा विश्वास जताया है और चुनाव को सफल बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement