दिल्ली पुलिस ने नकली इंजन तेल फिल्टर रैकेट का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार

img

नई दिल्ली, रविवार, 05 अक्टूबर 2025। दिल्ली पुलिस ने नकली इंजन तेल फिल्टर का उत्पादन करने और बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है तथा ट्रेडमार्क (व्यापार चिह्न) उल्लंघन के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान, अशोक विहार निवासी दिनेश गुप्ता (64) और शालीमार बाग के रहने वाले राजेश गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने खुद को ‘फ्लीटगार्ड’ ब्रांड का अधिकृत वितरक बताकर थोक विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को धोखा दिया। 

पुलिस टीम ने दिल्ली के बाजारों में नकली फिल्टर की बिक्री को लेकर ‘फ्लीटगार्ड’ के ब्रांड सुरक्षा प्रबंधक यशपाल सपरा की शिकायत के आधार पर अशोक विहार में आरोपियों से संबंधित परिसर में छापे मारे और 1600 नकली फिल्टर बरामद किये। शालीमार बाग में भी एक स्थान पर छापा मारकर 98 नकली फिल्टर बरामद किये गये। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया, ‘‘(दोनों स्थान पर) छापेमारी के दौरान 130 डिब्बों में रखे गए कुल 1698 नकली फ्लीटगार्ड फिल्टर बरामद किये गये।’’ पुलिस ने कहा कि आपूर्ति शृंखला और इसमें शामिल लोगों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement