भारतीय डाक ने पत्रकारों के सम्मान में विशेष डाक टिकट जारी किया

img

मंगलुरु (कर्नाटक), सोमवार, 06 अक्टूबर 2025। भारतीय डाक विभाग ने दक्षिण कन्नड़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को यहां एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। प्रेस क्लब परिसर में डाक टिकट जारी करने के बाद वरिष्ठ डाक अधीक्षक (मंगलुरु मंडल) सुधाकर माल्या ने कहा कि भारतीय डाक दशकों से डाक टिकटों के माध्यम से देश की ऐतिहासिक उपलब्धियों को दर्ज करता रहा है और भारतीय विरासत और संस्कृति को वैश्विक दर्शकों तक ले गया है। उन्होंने बताया कि विभाग अपनी नागरिक-केंद्रित सेवाओं का विस्तार जारी रखे हुए है तथा डाक और बचत सुविधाओं के अलावा दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा योजनाएं भी प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘माई स्टैम्प पहल के माध्यम से, भारतीय डाक, संगठनों को अनुकूलित डाक टिकट जारी करके महत्वपूर्ण घटनाओं को मनाने की अनुमति देता है।’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement