ओडिशा : नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए 2,000 सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे

img

भुवनेश्वर, बुधवार, 22 अक्टूबर 2025। नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए करीब 2,000 सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस कर्मियों के अलावा 2,000 सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाई बी खुरानिया की अध्यक्षता में नुआपाड़ा उपचुनाव के संबंध में हुई सुरक्षा समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।

ओडिशा पुलिस मुख्यालय के एक बयान में कहा गया, ‘‘ जिला पुलिस कर्मियों के अलावा, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कुल 14 कंपनियां, ओएसएपी/एपीआर की 5 प्लाटून, 35 गश्ती इकाइयां, 18 उड़न दस्ते और 18 स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) तैनात किए जाएंगे।’ ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर.एस. गोपालन ने कहा कि वन क्षेत्रों में स्थित आठ दूरस्थ मतदान केंद्रों तक मतदान कर्मियों को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।  सीईओ ने कहा, ‘‘नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कुल 47 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में पहचाना गया है और किसी भी व्यवधान को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।’’ उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा, जबकि माओवाद प्रभावित इलाकों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा। नुआपाड़ा में 358 मतदान केंद्र (बूथ) हैं, जो पिछली गणना से 56 अधिक हैं। सीईओ कार्यालय ने बताया कि इनमें से 35 शहरी इलाकों में और 322 ग्रामीण इलाकों में हैं।

एडीजीपी (नक्सल विरोधी अभियान) संजीव पांडा ने बताया कि जिले के प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान और माओवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक सुरक्षा योजना को अंतिम रूप दिया गया है। डीजीपी ने पुलिस को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने, आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने तथा चुनाव अवधि के दौरान अति विशिष्ट लोगों की आवाजाही की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार ने कहा कि गश्त को मजबूत करने, उड़न दस्तों को तैनात करने और संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को रोकने के लिए प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर जांच चौकी स्थापित करने की आवश्यकता है। राज्य खुफिया निदेशक आर पी कोचे ने डीआईजी और एसपी को निर्वाचन क्षेत्र और उसके आसपास कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नज़र रखने को कहा है। नुआपाड़ा उपचुनाव के लिए 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान 11 नवंबर को होगा। नुआपाड़ा सीट बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया का आठ सितंबर को निधन हो जाने के कारण रिक्त हुई है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement