असम : जुबिन गर्ग की मौत के मामले में पांच आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ायी गयी

img

गुवाहाटी, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। गुवाहाटी की एक स्थानीय अदालत ने मशहूर गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में पांच आरोपियों की न्यायिक हिरासत मंगलवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दी। पांच आरोपियों में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (एनईआईएफ) के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, गायक के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, उनके चचेरे भाई और पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य शामिल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि बक्सा जेल में बंद इन लोगों को कामरूप मेट्रोपोलिटन के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष वर्चुअल माध्यम से पेश किया गया।

 ⁠उन्होंने कहा, ‘‘पांचों आरोपियों की वर्तमान न्यायिक हिरासत कल समाप्त हो जाएगी। उन्हें वर्चुअल माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।’’ गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी। वे चौथे एनईआईएफ में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे। पुलिस रिमांड की समाप्ति पर 16 अक्टूबर को पांचों आरोपियों को बक्सा जेल ले जाया गया। उन्हें जेल ले जाते समय हिंसा भड़क उठी थी। इसमें पुलिस और मीडियाकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए।

इस मामले में अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो अन्य आरोपी न्यायिक हिरासत में हाफलोंग जेल में बंद हैं। इनमें गर्ग के बैंड के सदस्य अमृतप्रभा महंत और शेखरज्योति गोस्वामी शामिल हैं। असम पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​का 10 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है। एसआईटी का नेतृत्व कर रहे विशेष पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता जांच के तौर पर पिछले सप्ताह एक अन्य अधिकारी के साथ सिंगापुर गए थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement