किसान को मिलेगी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की पांचवीं किश्त की सौगात

img

  • एचसीएम रीपा में होगा जिला स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन
  • जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां

जयपुर, बुधवार, 21 जनवरी 2026। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत किसानों को लाभान्वित करने हेतु पांचवीं किश्त का हस्तांतरण एवं ग्राम उत्थान शिविर के संबंध में गुरूवार, 22 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे अरविन्द पैवेलियन स्टेडियम, जिला सिरोही में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। इस अवसर पर प्रदेशभर के किसानों को योजना की पांचवीं किश्त का लाभ प्रदान किया जाएगा।

राज्य स्तरीय समारोह के साथ-साथ इसी दिन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के साथ ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक किसानों को योजना से जोड़ा जा सके। इसी क्रम में जयपुर जिले का जिला स्तरीय किसान सम्मेलन दिनांक 22 जनवरी 2026 को दोपहर 11.30 बजे हरीशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम रीपा), जयपुर के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के सफल संचालन एवं प्रभावी समन्वय के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इसके तहत श्री मुकेश कुमार मूंड, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जयपुर शहर उत्तर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि श्री दिनेश शर्मा, प्रबंध निदेशक, केंद्रीय सहकारी बैंक जयपुर एवं श्री हरलाल सिंह बिजानिया, उपनिदेशक, उद्यानिकी विभाग जयपुर को सह-नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement