ओवैसी ने की नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग

नई दिल्ली, सोमवार, 06 जून 2022। पैगम्बर मोहम्मद पर टीवी डिबेट में विवादित टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। फिलहाल इस मामले में बीजेपी पार्टी की प्रवक्ता नुपूर शर्मा को पार्टी से बाहर कर दिया गया है। लेकिन बात अभी यहां नहीं रूकी है। बतादें कि असदुद्दीन ओवैसी ने नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही ओवैसी ने बीजेपी पर देश के मुसलमानों को अपमानित करने का आरोप भी लगाया है। इस मामले पर एआईएमआईएस चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों की बात आती है तो पीएम मोदी उनकी सुनते नहीं हैं। उन्होंने बीजेपी र देश के मुसलमानों को अपमानित करने का आरोप लगाया है।
आज ओवैसी ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को 10 बाद क्यों याद आया कि नुपूर शर्मा को पार्टी से बाहर निकालना है। बीजेपी अपने लोगों को बोलती है कि जाकर गाली दो। उन्होने कहा कि बीजेपी अपने प्रवक्ताओं से कहती है कि टीवी डिबेट में हेट स्पीच दो। ओवैसी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि ये पीएम की विदेश नीति की नाकामी है कि बाहरी देशों ने जब नुपूर शर्मा की टिप्पणी पर आपत्ति जताई तब उन्हें पार्टी से बाहर किया गया।उन्होंने कहा कि नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कानपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कानपुर हिंसा की घटना पर तो बीजेपी ने तुरंत एनएसए लगा दिया लेकिन पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की।


Similar Post
-
पंजाब विधानसभा में पेश किया जा सकता है बेअदबी रोधी विधेयक
चंडीगढ़, सोमवार, 14 जुलाई 2025। बेअदबी के कृत्यों के लिए कड़ी सज ...
-
सपा ने गुरुग्राम में ऑटो चालक की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया
लखनऊ, सोमवार, 14 जुलाई 2025। समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुग्राम म ...
-
असीम घोष हरियाणा तथा गजपति राजू गोवा के राज्यपाल नियुक्त
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जुलाई 2025। प्रो. असीम कुमार घोष को हरियाणा ...