सचिवालय में अधिकारियों कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ
जयपुर, सोमवार, 31 अक्टूबर 2022। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सोमवार को शासन सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। उपस्थित सभी लोगों ने सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें श्रद्धान्जली भी दी। उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म तिथि 31 अक्टूबर को देश भर मे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
इस अवसर पर वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा, वन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री शिखर अग्रवाल, गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आनंद कुमार, कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत कुमार गेरा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कपिल देव, राजस्थान सचिवालय संघ के अध्यक्ष श्री शंकर अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष श्री मेघराज पंवार, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री राम प्रसाद शर्मा, निजी सचिव सहायक संघ के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार शर्मा तथा अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Similar Post
-
दिग्गज राजनेता एसएम कृष्णा का निधन
बेंगलुरु, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। कर्नाटक और भारत के सबसे प्र ...
-
सिसोदिया ने हार के डर से बदली सीट: कांग्रेस
नई दिल्ली, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी ...
-
मुंबई में सड़क दुर्घटना में छह की मौत, 49 घायल
मुंबई, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। मुंबई के पूर्वी उपनगर कुर्ला (प ...