बांसवाड़ा में दो सड़क हादसों में बाइक सवार चार युवकों की मौत

जयपुर, रविवार, 06 नवंबर 2022। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के करारवाडी थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। थानाधिकारी कालूलाल मीणा ने बताया कि रूप जी खूंटा गांव के पास रविवार तड़के दो बाइक की आमने-सामने की भिडंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। वहीं, एक महिला को कोई चोट नहीं आई। मीणा के मुताबिक, इस हादसे में एक बाइक पर चार लोग, जबकि दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि रूप जी खूंटा गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक अन्य सड़क हादसे में दो दोपहिया वाहनों की भिडंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मीणा के अनुसार, दोनों हादसों में घायल लोगों को बांसवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान जोहन (20), विजय (17), नरभेश (22) और प्रभु लाल (22) के रूप में की गई है।


Similar Post
-
मौजूदा वक्फ में पांच मई तक कोई बदलाव नहीं: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, गुरुवार, 17 अप्रैल 2025। उच्चतम न्यायालय ने वक्फ संश ...
-
सीबीआई ने ‘आप’ के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के आवास पर छापे मारे
नई दिल्ली, गुरुवार, 17 अप्रैल 2025। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सी ...
-
दिल्ली के शाहीन बाग में इमारत में आग, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली, गुरुवार, 17 अप्रैल 2025। दिल्ली के शाहीन बाग इलाके मे ...