कोयंबटूर कार विस्फोट मामला : एनआईए ने तमिलनाडु में कई स्थानों पर तलाशी ली
कोयंबटूर (तमिलनाडु), गुरुवार, 10 नवंबर 2022। कोयंबटूर में एक मंदिर के सामने कार सिलेंडर विस्फोट मामले की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को शहर तथा तमिलनाडु के कई स्थानों पर तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि चेन्नई तथा कोच्चि से आए दल ने कोट्टईमेडु, उक्कदम, पोनविझानगर तथा रथिनापुरी समेत शहर के 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। राज्यभर में 45 ठिकानों पर तलाशी ली गयी। मामले की जांच करने वाली शहर की पुलिस ने जमीशा मुबिन से 75 किलोग्राम विस्फोटक तथा दस्तावेज बरामद किए, जिसमें इस्लामिक स्टेट से मिलता-जुलता एक झंडा शामिल था। मुबिन की 23 अक्टूबर को विस्फोट में मौत हो गयी थी।
पुलिस ने ई-वाणिज्य मंच से विस्फोटक खरीदने तथा उन्हें उसके किराये के घर से एक अन्य घर में पहुंचाने में मदद करने वाले मुबिन के छह साथियों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि विस्फोट को ‘लोन वोल्फ’ (अकेले हमला करना) हमला बताया गया है। उसने बताया कि तलाशी उन संदिग्धों के ठिकाने पर की गयी जिनके कुछ प्रतिबंधित संगठनों से ताल्लुक थे। पुलिस ने और जानकारियां साझा करने से इनकार कर दिया है।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...