चुनाव आयोग ने त्रिपुरा की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

img

अगरतला, शनिवार, 17 दिसम्बर 2022। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने त्रिपुरा के चुनाव अधिकारियों के साथ नयी दिल्ली में बैठक करके वहां आगामी फरवरी में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा की है और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय करने का निर्देश दिये हैं। अधिकारियों ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) किरण गिट्टे को चुनाव हिंसा मुक्त और शांतिपूर्ण सुनिश्चित करने का निर्देश दिये है। बैठक में चार महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा राज्य के निर्वाचन अधिकारियों को निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

ईसीआई के निर्णय के अनुसार समावेशी और त्रुटिरहित मतदाता सूची अगले वर्ष 5 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। फोटो समान प्रविष्टियों/जनसांख्यिकीय रूप से समान प्रविष्टियों की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्थापित किया गया है और इस मुद्दे को हल करने के लिए सभी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों के साथ साझा किया गया है। सीईओ गिट्टे ने कहा कि अंतिम प्रकाशन से पहले 18-19 आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। ईवीएम और वीवीपीएटी के संचालन के लिए ईसीआई के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना है जबकि निष्पक्ष और परेशानी मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मतदान कर्मियों को पर्याप्त व्यापक और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाना है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement