डंपर की टक्कर से तीन लोगों की मौत, तीन अन्य घायल
छिंदवाड़ा, रविवार, 18 दिसम्बर 2022। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय के समीप स्थित चंदनगांव में तेज रफ्तार एक डंपर दुपहिया वाहन सवार दो लोगों और पैदल जा रहे एक व्यक्ति को कुचलने के बाद एक कार से टकरा गया। दुर्घटना में तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदनगांव के समीप कल देर रात्रि रेत से भरा एक डंपर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी साइड में जा रहे मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों और पैदल जा रहे एक राहगीर को कुचलने के बाद कुछ दूरी पर एक कार से टकरा गया। दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दो लोग और एक राहगीर की मौके पर मौत हो गयी, जबकि कार सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान संजय (35), रामलखन (32) और अर्जुन (18) के रुप में हुयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
Similar Post
-
दिग्गज राजनेता एसएम कृष्णा का निधन
बेंगलुरु, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। कर्नाटक और भारत के सबसे प्र ...
-
सिसोदिया ने हार के डर से बदली सीट: कांग्रेस
नई दिल्ली, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी ...
-
मुंबई में सड़क दुर्घटना में छह की मौत, 49 घायल
मुंबई, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। मुंबई के पूर्वी उपनगर कुर्ला (प ...