श्रम निरीक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा- श्रम राज्यमंत्री

img

जयपुर, मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023। श्रम राज्यमंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राज्य सरकार श्रम निरीक्षकों के 80 पदों की शीघ्र भर्ती के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग को मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिए जाने के लिए लिखा गया है।  श्रम राज्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसे ही इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होगी अलवर जिले में श्रम निरीक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थी उपलब्ध हो जाएंगे और रिक्त पदों को भरा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि कार्मिकों की कमी के कारण शिक्षा विभाग से एक कार्मिक को श्रम निरीक्षक के रूप में लगा रखा है। उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थी उपलब्ध होते ही प्रतिनियुक्त कार्मिक को हटा दिया जाएगा।

इससे पहले विधायक श्री संजय शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में श्रम राज्यमंत्री ने कहा कि अलवर के श्रम विभाग कार्यालय में श्रम निरीक्षकों के 12 पद स्वीकृत हैं और वर्तमान में 4 श्रम निरीक्षक पदस्थापित हैं। उन्होंने बताया कि श्रम निरीक्षकों के 80 पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का परिणाम 30 अगस्त 2022 को जारी हो चुका है तथा साक्षात्कार होना शेष है। उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थी आवंटित होने पर श्रम निरीक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जायेगी।

 श्री विश्नोई ने अवगत कराया कि श्रम निरीक्षकों के पद रिक्त होने के बावजूद श्रम विभाग के उपलब्ध कार्मिकों द्वारा अतिरिक्त कार्य करते हुए तथा विभाग के अन्य कार्यों पर वरीयता देते हुए श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग, करने के साथ छात्रवृत्ति व श्रमिक कार्ड बनाने के कार्य को संपादित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिकों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समिति बनाकर योजनाओं के आवेदकों के भौतिक सत्यापन का कार्य निष्पादित किया गया है तथा पात्र आवेदकों को भुगतान की कार्यवाही जारी है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement