एसडीआरएफ टीम ने बाढ़ में फंसे चार लोगों को बचाया
जम्मू, सोमवार, 10 जुलाई 2023। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने सोमवार सुबह कठुआ जिले में रावी नदी में अचानक आयी बाढ़ में फंसे चार और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फंसे हुए लोगों के बारे में जानकारी मिलने के बाद कठुआ के पुलिस उपाधीक्षक सरबजीत सिंह और एसडीआरएफ के नेतृत्व में उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि लखनपुर में पेपर मिल के पास मगहर में रावी नदी में रविवार शाम से मछली पकड़ने के दौरान चार लोग फंस गए, जिन्हें रस्सियों और नावों की मदद से सुरक्षित बचाया गया। इससे पहले रविवार को जिले भर में अचानक आयी बाढ़ से प्रभावित विभिन्न इलाकों में फंसे 59 लोगों को बचाया गया।
Similar Post
-
सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के तख्त केसगढ़ साहिब में सेवा की
चंडीगढ़, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता ...
-
मिजोरम से 1.24 करोड़ रुपये की नकदी के साथ म्यांमा का नागरिक गिरफ्तार
आइजोल, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले से ...
-
तेलंगाना सड़क दुर्घटना में पांच की मौत
यदाद्री भुवनगिरी, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। तेलंगाना के यदाद्री ...