एसडीआरएफ टीम ने बाढ़ में फंसे चार लोगों को बचाया

img

जम्मू, सोमवार, 10 जुलाई 2023। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने सोमवार सुबह कठुआ जिले में रावी नदी में अचानक आयी बाढ़ में फंसे चार और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फंसे हुए लोगों के बारे में जानकारी मिलने के बाद कठुआ के पुलिस उपाधीक्षक सरबजीत सिंह और एसडीआरएफ के नेतृत्व में उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि लखनपुर में पेपर मिल के पास मगहर में रावी नदी में रविवार शाम से मछली पकड़ने के दौरान चार लोग फंस गए, जिन्हें रस्सियों और नावों की मदद से सुरक्षित बचाया गया। इससे पहले रविवार को जिले भर में अचानक आयी बाढ़ से प्रभावित विभिन्न इलाकों में फंसे 59 लोगों को बचाया गया।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement