गणेश चतुर्थी के दिन नये संसद भवन में होगा कामकाज शुरू
नई दिल्ली, बुधवार, 06 सितम्बर 2023। संसद के आगामी विशेष सत्र में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन से नये संसद भवन में कामकाज शुरू होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आयी है, लेकिन तैयारियों एवं चर्चा के हिसाब से बताया जा रहा है कि 18 सितंबर को संसद के विशेष सत्र की शुरूआत पुराने भवन से होगी। संसद के नए भवन में मंगलवार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन से कामकाज शुरू हो सकता है। उल्लेखनीय है कि नये संसद भवन का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में किया था और श्री मोदी ने ही उद्घाटन इसी वर्ष 28 मई को किया था। इस नये संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने किया है और इस पर 862 करोड़ की लागत आयी है। चूंकि नये संसद भवन में सरकार कामकाज की शुरुआत किसी ऐतिहासिक एवं बड़े कार्य से करना चाहती है। इसलिए चर्चा है कि महिला आरक्षण विधेयक, एक देश एक चुनाव विधेयक और समान नागरिक संहिता विधेयक लाया जा सकता है। यह भी चर्चा है कि संविधान में देश के नाम में इंडिया शब्द हटा कर केवल भारत शब्द रखने संबंधी विधेयक लाया जाये।
Similar Post
-
सीरिया में सीरियाई नेतृत्व वाली राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने की जरूरत: भारत
नई दिल्ली, सोमवार, 09 दिसम्बर 2024। भारत ने सीरिया की एकता, संप्र ...
-
आप ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
नई दिल्ली, सोमवार, 09 दिसम्बर 2024। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विध ...
-
राहुल नार्वेकर निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष बने
मुंबई, सोमवार, 09 दिसम्बर 2024। भारतीय जनता पार्टी के विधायक रा ...