मुंबई के बायकुला में बहुमंजिला इमारत में आग लगी
मुंबई, गुरुवार, 23 नवम्बर 2023। मुंबई के बायकुला में गुरुवार तड़के एक 24 मंजिला ऊंची इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गयी। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना घोड़ापदेव इलाके के म्हाडा कॉलोनी में न्यू हिंद मिल कंपाउंड स्थित इमारत की तीसरी मंजिल पर तड़के 03.40 बजे हुई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पांच दमकल गाड़ियों और तीन पानी के टैंकरों के साथ अन्य अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया तथा सुबह 07.20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक मीटर केबिन, इलेक्ट्रिक वायरिंग, इलेक्ट्रिक केबल, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक नलिकाओं में स्क्रैप सामग्री, कचरा और पहली से 24 वीं मंजिल तक फैले कचरा नलिकाओं में अपशिष्ट सामग्री तक ही सीमित थी। उन्होंने बताया कि इमारत की अलग-अलग मंजिलों से कम से कम 135 लोगों को सुरक्षित बचाया गया।
Similar Post
-
सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के तख्त केसगढ़ साहिब में सेवा की
चंडीगढ़, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता ...
-
मिजोरम से 1.24 करोड़ रुपये की नकदी के साथ म्यांमा का नागरिक गिरफ्तार
आइजोल, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले से ...
-
तेलंगाना सड़क दुर्घटना में पांच की मौत
यदाद्री भुवनगिरी, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। तेलंगाना के यदाद्री ...