भ्रष्टाचार के आरोप में नोएडा प्राधिकरण का लेखपाल निलंबित

नोएडा (उप्र), शुक्रवार, 24 नवम्बर 2023। नोएडा प्राधिकरण में तैनात एक लेखपाल को भ्रष्टाचार के आरोप में बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम. ने भ्रष्टाचार के आरोप में लेखपाल मनोज सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। लेखपाल मनोज का एक वीडियो 17 नवंबर 2023 को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था जिसमें वह रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। सिंघल को निलंबित करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन मंच के कार्यकर्ता चार दिनों से नोएडा प्राधिकरण पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। बृहस्पतिवार को लोकेश एम. ने सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का कार्यालय आदेश जारी किया।
इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने पत्रकारों से कहा, ‘‘किसानों की मेहनत रंग लाई।’’ वहीं नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुए वीडियो और अन्य सबूत के आधार पर लेखपाल मनोज सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। किसानों ने सिंघल पर फर्जी कागजी कार्रवाई का भय दिखाकर उनसे धन उगाही करने और शोषण करने का आरोप लगाया है।


Similar Post
-
महाराष्ट्र के सतारा जिले में राज्य परिवहन की बस पेड़ से टकराई, 20 लोग घायल
सतारा, गुरुवार, 19 जून 2025। महाराष्ट्र के सतारा जिले में बृहस् ...
-
कश्मीर के डोडा जिले में ऊंचाई वाले इलाकों पर सेना ने गश्त की
जम्मू, गुरुवार, 19 जून 2025। जम्मू कश्मीर में पर्यटन स्थलों को स ...
-
आईएमडी ने दिल्ली में ‘क्लाउड सीडिंग’ प्रायोगिक परियोजना को मंजूरी दी
नई दिल्ली, गुरुवार, 19 जून 2025। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजि ...