मुख्यमंत्री ने दिखाई संवेदनशीलता- हनुमान की अंधेरी जिंदगी में आया उजाला

img

जयपुर, शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023। मोतियाबिंद के कारण अब तक मुश्किल जिंदगी जी रहे जयपुर के अजयराजपुरा गांव के निवासी श्री हनुमान भावरिया की जिंदगी में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की संवेदनशीलता के कारण खुशियां लौट आई हैं।  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर तहसील के अजयराजपुरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं सुशासन दिवस कैम्प का निरीक्षण करने पहंुचे थे। वहां श्री हनुमान भावरिया पुत्र श्री घासीलाल भावरिया ने मुख्यमंत्री के समक्ष पेश होकर मोतियाबिंद के कारण आने वाली परेशानियों के बारे में बताया। इस पर मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अधिकारियों को तुरंत श्री हनुमान की आंखों का ऑपरेशन कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद जयपुर के रूकमणी देवी बेनी प्रसाद राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय में गुरूवार को श्री हनुमान का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।  मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता से श्री हनुमान को बड़ा संबल मिला है। अब उन्हें अपने रोजमर्रा के काम-काज में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement