बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का बोधगया के कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय प्रवचन शुरू
गया, शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023। बोधगया के कालचक्र मैदान में बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु दलाईलामा का तीन दिवसीय प्रवचन आज से शुरू हो गया। दलाईलामा के प्रवचन को सुनने के लिए विश्व के लगभग 50 देश के हजारों बौद्ध धर्मगुरु एव श्रद्धालु शामिल हुये। इसे लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। कालचक्र मैदान के चारों तरफ पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं धर्मगुरु के प्रवचन को श्रीलंकाई, तिब्बती, जापानी, कंबोडिया, हिंदी सहित कई भाषाओं में प्रसारित किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर कालचक्र मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है, जहां पंडाल के मंच पर विराजमान होकर धर्मगुरु दलाईलामा ने तिब्बती भाषा में विशेष प्रार्थना की। इसके बाद प्रवचन का कार्यक्रम शुरू हुआ। दलाईलामा ने श्रद्धालुओं को विश्व शांति के लिए विशेष प्रवचन दिया।प्रवचन के दौरान धर्मगुरु दलाईलामा ने बौद्ध अनुयायियों से कहा कि कभी भी नकारात्मक सोच नही रखे, सभी लोग एक दूसरे की मदद करे, जिससे पूरे विश्व मे भाईचारे का माहौल पैदा हो। पूरे विश्व में शांति बनी रहे, इसके लिए भगवान बुद्ध के संदेशों को आत्मसात करें। बुद्ध के बताएं मार्ग पर चलकर ही पूरे विश्व में शांति लाई जा सकती है।
Similar Post
-
सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के तख्त केसगढ़ साहिब में सेवा की
चंडीगढ़, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता ...
-
मिजोरम से 1.24 करोड़ रुपये की नकदी के साथ म्यांमा का नागरिक गिरफ्तार
आइजोल, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले से ...
-
तेलंगाना सड़क दुर्घटना में पांच की मौत
यदाद्री भुवनगिरी, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। तेलंगाना के यदाद्री ...