उत्तर भारत के कई हिस्से कोहरे के आगोश में, विलंब से चल रही 28 ट्रेनें

नई दिल्ली, मंगलवार, 23 जनवरी 2024। उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर और कोहरा छाये रहने के कारण मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ा जिससे सैकड़ों यात्री हवाईअड्डे और रेलवे स्टेशनों पर घंटों प्रतीक्षारत हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक अनुसार घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें विलंब से चल रही है। हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से कम से कम चार से पांच घंटे देरी से चल रही है।
कोहरे के कारण दृश्यता भी कम हो गयी है, जिससे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान संचालन में देरी हुई और कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ी। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 6.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं वायु गुणवत्ता आज ''गंभीर'' श्रेणी में दर्ज की गयी। सुबह 08 .00 बजे आनंद विहार क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 403 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 26 जनवरी की सुबह तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाये रहने का अनुमान जताया है। जम्मू संभाग, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और झारखंड में कोहरे के असर से दृश्यता कम हुई है।


Similar Post
-
महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार 10 की मृत्यु 19 घायल
कोरबा, शनिवार, 15 फ़रवरी 2025। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बोले ...
-
प्रयागराज में बस-बोलेरो की टक्कर में 10 मरे,19 घायल
प्रयागराज, शनिवार, 15 फ़रवरी 2025। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज ज ...
-
नौसेना की जांबाज अधिकारियों ने केप हॉर्न पार किया
नई दिल्ली, शनिवार, 15 फ़रवरी 2025। स्वदेशी नौका तारिणी पर नाविक ...