इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नाम लिया वापस

img

इंदौर, सोमवार, 29 अप्रैल 2024। मध्यप्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने आज पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए अपना नाम वापस ले लिया। इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री कांति ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इंदौर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। आज इस लोकसभा क्षेत्र में नाम वापसी की अंतिम तारीख है। भाजपा ने यहां से मौजूदा सांसद शंकर ललवानी पर ही दोबारा भरोसा जताया है। उनके सामने कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को चुनावी मैदान में उतारा था। इंदौर संसदीय क्षेत्र लंबे समय से भाजपा का मजबूत क्षेत्र माना जाता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें अक्षय कांति बम भाजपा के कद्दावर नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला के साथ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कांग्रेस की ओर से अब तक इस समूचे घटनाक्रम को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement