दक्षिण गोवा में ‘इंडिया’ जितेगा, लेकिन ‘आप’ को टिकट मिलता तो बेहतर होता: वीगास

img

पणजी, गुरुवार, 09 मई 2024। गोवा में आम आदमी पार्टी के विधायक वेंजी वीगास ने बृहस्पतिवार को विश्वास जताया कि दक्षिण गोवा लोकसभा सीट पर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी, लेकिन अगर उन्हें यहां से चुनाव लड़ने का अवसर मिलता तो चुनाव प्रबंधन और प्रचार बेहतर होता। गोवा की दो लोकसभा सीट- उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा के लिए मतदान सात मई को होगा। वीगास को शुरू में दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया था, लेकिन बाद में ‘इंडिया’ गठबंधन के इस निर्णय के बाद उन्हें मैदान से हटना पड़ा कि गोवा में दोनों सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जब मुझे चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा गया तो मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि गठबंधन को साथ में लाने का विचार था।’’ वीगास ने कहा कि जब उनका नाम सामने आया था तब गठबंधन में उम्मीदवारों के ऐलान में देरी हो रही थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को हमेशा देरी से जवाब के लिए जाना जाता है। जब हमें पता चला कि सहयोगी दल की ओर से देरी हो रही है तो हमने सोचा कि हम समय बर्बाद नहीं करेंगे और मैदान पर उतरेंगे, लोगों से बात करेंगे और प्रचार शुरू करेंगे। हमने लोगों से अपने आक्रोश को वोट में बदलने को कहा।’’ जब वीगास से पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस उम्मीदवार विरियाटो फर्नांडीज की तुलना में बेहतर प्रभाव डाल सकते थे तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि अगर मुझे टिकट मिला होता तो परिणाम तो समान होता लेकिन प्रबंधन बेहतर होता।’’ आप विधायक ने कहा कि दक्षिण गोवा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे और उन्हें मिले वोट का अंतर बेनॉलिम विधानसभा में सबसे ज्यादा होगा जहां कान वह स्वयं प्रतिनिधित्व करते हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement