शिमला में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, तीन घायल

img

शिमला, शुक्रवार, 21 जून 2024। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के जुब्बल थाना क्षेत्र के तहत गिलटाडी इलाके में शुक्रवार की सुबह राज्य पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस गहरी खाई में जा गिरी जिसमें महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। दो यात्रियों ने मौके पर दम तोड़ा जबकि बस के चालक व परिचालक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हुई। बस में करीब पांच से सात लोग सवार थे। हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ जब एचआरटीसी की बस कुडु से गिलटाडी जा रही थी कि गिलटाडी के पास चुआरी कैंची में चालक ने नियंत्रण खोया और रेलिंग को तोड़ती हुई बस करीब 150 मीटर नीचे लुढ़क कर दूसरी सड़क पर जा गिरी। यहां बस पैराफिट पर अटक कर नीचे नदी में समाने से बच गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।

पुलिस ने मृतकों की पहचान करम दास, ड्राइवर, एचआरटीसी, राकेश कुमार, कंडक्टर, बिरमा देवी पत्नी अमर सिंह, शाह पुत्र चंदर शाह (नेपाल) के तौर पर की है। जबकि घायलों की पहचान जियेन्दर रंगटा, दीपिका पुत्री संजय ठाकुर (गिलटारी), हस्त बहादुर है। इस हादसे में तीन लोगों को उपचार के लिए रोहडू अस्पताल पहुंचा दिया है। मृतकों में चालक व परिचालक बताए जा रहे हैं। पुलिस व प्रशासन की टीमों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत कार्य शुरू किया और हताहतों व घायलों को खाई से निकाला। जुब्बल के थाना प्रभारी ने बताया कि चार लोगों की बस हादसे में मौत हुई है। इनमें चालक व परिचालक भी शामिल हैं। शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। चालक व परिचालक के अलावा अन्य मृतक स्थानीय गांवों के हैं। घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें सिविल अस्पताल रोहड़ू में भर्ती करवाया गया है। हादसे के कारण का पता नहीं चला है। एसडीएम जुब्बल राजीव सांख्यान ने हादसे की पुष्टि की है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement