कोलकाता कांड: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अपडेट भेजने का दिया आदेश

img

शिमला, सोमवार, 20 अगस्त 2024। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हर दो घंटे में कानून एवं व्यवस्था की अपडेट भेजने का आदेश दिया है। अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इसका उद्देश्य कोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर की हत्या से उत्पन्न होने वाली किसी भी संभावित अशांति को रोकना है। गृह मंत्रालय ने 16 अगस्त को सभी राज्य पुलिस प्रमुखों को कानून और व्यवस्था के बारे में लगातार अपडेट देने का निर्देश जारी किया ताकि गृह मंत्रालय देश भर में स्थिति पर बारीकी से नजर रख सके। साथ ही सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर सके। कोलकाता की घटना के बाद, हिमाचल प्रदेश में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन (एचएमओए) के आह्वान पर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, डॉ. राजिंदर प्रसाद टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कांगड़ा और अन्य मेडिकल कॉलेजों में गेट मीटिंग कर रहे डॉक्टरों की ओर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और बेहतर सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement