संभल में सड़क हादसे में चार मरे, पांच घायल
संभल, सोमवार, 16 सितम्बर 2024। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा क्षेत्र में सोमवार भोर सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को एक तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत के ग्राम भोपतपुर में कुछ ग्रामीण अनूपशहर मार्ग पर सड़क के किनारे बैठे थे, इसी दौरान गवां की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को रौंद दिया। हादसे में लीलाधर (60),धारामल (40), ओमपाल (32) और पूरनसिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि निरंजन, जमुना सिंह, गंगाप्रसाद, ओमप्रकाश एवं चार वर्षीय बालक अवधेश घायल हो गए। उन्होने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए तुरंत सीएचसी रजपुरा पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
Similar Post
-
रतन टाटा वास्तव में एक महान व्यक्ति थे: आडवाणी
नई दिल्ली, गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) क ...
-
भारतीय कॉरपोरेट जगत के सौम्य सम्राट थे रतन टाटा : रमेश
नई दिल्ली, गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024। कांग्रेस महासचिव जयराम रमे ...
-
मणिपुर में तीन दिनों के भीतर भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद जब्त
इंफाल, गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024। मणिपुर के विभिन्न हिस्सों से प ...