अन्नपूर्णा भंडार योजना के तहत ईओआई के लिए आवेदन 29 जुलाई तक

जयपुर, गुरुवार, 10 जुलाई 2025। बजट घोषणा वर्ष 2025-26 "अन्नपूर्णा भंडार योजना”के अन्तर्गत एफएमसीजी उत्पादनकर्ता एवं एग्रीगेटर्स 29 जुलाई तक ईओआई (रूचि की अभिव्यक्ति) के लिए आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लि.,जयपुर के स्तर से एफएमसीजी उत्पादों के उत्पादनकर्ताओं/एग्रीगेटर्स का Empanelment करने हेतु नवीन ईओआई (रूचि की अभिव्यक्ति) दिनांक 08.07.2025 को जारी की गई है। इसकी प्री- ईओआई बैठक निगम मुख्यालय पर दिनांक 15 जुलाई को सुबह 11:00 बजे एवं e-Proc पोर्टल पर ईओआई हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई को सांय 06:00 बजे नियत की गई है। ईओआई से संबंधित समस्त जानकारी SPPP पोर्टल, e-Proc पोर्टल व निगम की बेवसाईट rsfcsc.com से प्राप्त की जा सकती है । निगम कार्यालय में उपस्थित होकर या हेल्पडेस्क नं. 0141-2744484 से भी कार्यालय समय में जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अनुसार प्रदेशभर में 5000 उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोले जाने है। योजना का मुख्य उद्देश्य अल्प आय वर्ग के परिवारों को रोजमर्रा की आवश्यकता का सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाना है। साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कार्यरत उचित मूल्य दुकानदारों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने के साथ-साथ उनके माध्यम से जनसाधारण को उच्च गुणवत्ता की मल्टीब्रान्ड उपभोक्ता वस्तुएँ उचित एवं प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध कराना भी इस योजना का लक्ष्य है।


Similar Post
-
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजस्व मंत्री ने लिया संतों का आशीर्वाद
जयपुर, गुरुवार, 10 जुलाई 2025। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्र ...
-
राजधरा पोर्टल पर उपलब्ध होगी खनिज संबंधी आवश्यक जानकारी
- पीएमगतिशक्ति से भी होगी इंटीग्रेट -माइनिंग प्लान व नोड्यूज क ...
-
व्यक्ति के जीवन में गुरु का अहम स्थान - संसदीय कार्य मंत्री
- संसदीय कार्य मंत्री ने शिकारपुरा में श्री राजेश्वर भगवान के ...