देवनारायण गुरुकुल आवासीय विद्यालय योजना समीक्षा बैठक आयोजित
जयपुर, बुधवार, 03 सितंबर 2025। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री आशीष मोदी ने कहा कि देवनारायण गुरुकुल योजना का उद्देश्य अति पिछड़ा वर्ग के गरीब बच्चों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या अनियमितता स्वीकार्य नहीं होगी। निदेशक ने अंबेडकर भवन में आयोजित बैठक में देवनारायण गुरुकुल योजना के अंतर्गत प्रदेश की चयनित निजी आवासीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों और प्रतिनिधियों से योजना से जुड़ी समस्या या सुझावों के लिए खुले संवाद (ओपन डिस्कशन) के दौरान यह बात कही। उन्होंने आवासीय विद्यालयों के संचालन में आ रही व्यावहारिक समस्याओं के निस्तारण और सुझावों को अमल में लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
श्री मोदी ने कहा कि देवनारायण गुरुकुल योजना के तहत आवासीय विद्यालयों का सुचारू संचालन योजना के सफल होने का आधार है। उन्होंने विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, उचित खानपान और साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए। इस दौरान देवनारायण गुरुकुल योजनान्तर्गत परीक्षा परिणाम, छात्रावास सुविधा, नियमित बायोमैट्रिक उपस्थिति, देय सुविधाएं, मेन्यू अनुसार भोजन व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग श्री सीताराम जाट, अतिरिक्त निदेशक, देवनारायण योजना श्री सुंडाराम मीना सहित आवासीय विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Similar Post
-
सचिवालय सहायक कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
जयपुर, बुधवार, 19 नवंबर 2025। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरू ...
-
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस कम
जयपुर, बुधवार, 19 नवंबर 2025। राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न् ...
-
लखनऊ में होगी 23 नवंबर से 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी
- जगतपुरा प्रशिक्षण केन्द्र में तैयारियों के लिए राज्य शिविर ...
