विधायक सोशल मीडिया पर पैदा नहीं होते : कांग्रेस प्रभारी रंधावा
जयपुर, शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025। कांग्रेस पार्टी के राजस्थान मामलों के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने स्थानीय नेता नरेश मीणा पर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि विधायक सोशल मीडिया पर पैदा नहीं होते हैं। रंधावा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पार्टी के दिवंगत नेता रामेश्वर डूडी को श्रद्धांजलि देने बीकानेर गये थे। अंता विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट न मिलने पर मीणा की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर रंधावा ने कहा, ‘‘मैं उनसे कभी नहीं मिला और न ही उन्होंने मुझसे कभी मिलने की कोशिश की।’’ कांग्रेस ने अंता सीट से प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है जबकि नरेश मीणा ने घोषणा की है कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
हाल में मीणा ने सोनिया गांधी के साथ अपने पिता की पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि उनके पिता कभी कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष थे। इस बारे में टिप्पणी करते हुए रंधावा ने कहा,‘‘मैं साढ़े तीन साल से पार्टी प्रभारी हूं। मैं उनसे कभी नहीं मिला, न ही उन्होंने मुझसे मिलने की कोशिश की। ट्विटर पर तो बहुत कुछ हो जाता है, लेकिन ट्विटर पर एमएलए विधायक पैदा नहीं होते।’’ उन्होंने कहा,‘‘इसके लिए पार्टी में उनका काम, उनकी गंभीरता, पार्टी के लिए निष्ठा, समर्पण व उनकी पृष्ठभूमि को देखा जाता है। कांग्रेस हमेशा ही कार्यकर्ता का सम्मान करती है।’’ रंधावा के बयान पर मीणा ने कहा,‘‘मैं रंधावा जी से कई बार मिला हूं। वह एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय नेता हैं। उनके साथ मेरी मुलाकातों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मैं अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं, इसलिए हमें इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए।’’
Similar Post
-
अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में शामिल होंगे मोदी
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ...
-
ओडिशा में बस ने खड़े ट्रक को टक्कर मारी; दो लोगों की मौत, सात घायल
बालासोर (ओडिशा), बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। ओडिशा के बालासोर जिले म ...
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस सप्ताह कुआलालंपुर जाएंगे
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस ...
