अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में शामिल होंगे मोदी

img

नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के मौके पर यहां आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन को शुक्रवार को संबोधित करेंगे। सम्मेलन में भारत और विदेशों में स्थित आर्य समाज की इकाइयों के प्रतिनिधि जुटेंगे और महर्षि दयानंद के सुधारवादी आदर्शों और संगठन की वैश्विक पहुंच प्रदर्शित होगी। इस महासम्मेलन में ‘सेवा के 150 स्वर्णिम वर्ष’ शीर्षक से एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें शिक्षा, समाज सुधार और आध्यात्मिक उत्थान में योगदान के माध्यम से आर्य समाज की परिवर्तन की यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा।

 ⁠सम्मेलन महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज की सेवा के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ज्ञान ज्योति महोत्सव के तहत आयोजित किया जा रहा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इसका उद्देश्य महर्षि दयानंद सरस्वती की सुधारवादी और शैक्षिक विरासत के प्रति सम्मान जताना, शिक्षा, समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण में आर्य समाज की 150 वर्षों की सेवा का उत्सव मनाना है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement