हरियाणा आईपीएस अधिकारी ‘की आत्महत्या’ मामला : कांग्रेस सांसद ने न्यायिक जांच की मांग की

img

चंडीगढ़, शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025। कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात कर हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरण कुमार की कथित आत्महत्या के मामले की न्यायिक जांच की मांग की। अंबाला के सांसद चौधरी ने पंजाब के विधायक अमित रतन के साथ लुधियाना में कटारिया से मुलाकात की और वरिष्ठ पुलिसकर्मियों द्वारा आईपीएस अधिकारी के साथ कथित जातिगत भेदभाव पर क्षोभ जताया। रतन बठिंडा ग्रामीण विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और दिवंगत आईपीएस अधिकारी की पत्नी अमनीत पी कुमार के छोटे भाई हैं।

कटारिया को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस नेता ने आईपीएस अधिकारी द्वारा छोड़े गए ‘अंतिम नोट’ का उल्लेख किया। पूरण कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। सूत्रों के अनुसार आईपीएस अधिकारी के ‘अंतिम नोट’ में वरिष्ठ अधिकारियों के नाम हैं और पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुए कथित ‘मानसिक उत्पीड़न’ और जातिगत भेदभाव समेत अपमान का विवरण भी शामिल है।

चौधरी ने उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की मांग करते हुए राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में लिखा, ‘‘ एक आईपीएस अधिकारी द्वारा आत्महत्या के बारे में जानकर पूरा देश सदमे में है और इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि इस कदम का कारण हरियाणा राज्य के शीर्ष अधिकारियों द्वारा किया गया जाति-आधारित भेदभाव है।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर जी द्वारा देखा गया अत्याचार मुक्त भारत का सपना अभी भी अधूरा है, जैसा कि आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार द्वारा झेले गए अत्याचारों के कारण उठाए गए आत्महत्या के इस कदम से उजागर होता है।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement