खरगे ने पूरण कुमार की पत्नी को पत्र लिखकर जताया शोक

img

नई दिल्ली, सोमवार, 13 अक्टूबर 2025। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि शोक की घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जब हम चाँद पर झंडा गाड़ कर गौरवान्वित हो रहे हैं, तो संविधान ने जिन लोगों पर जनता के दुख तकलीफ और पीड़ा से मुक्ति दिलाने का दायित्व सौंपा है, उनको भी सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं और यह शर्मनाक और चिंता का विषय है।

खरगे ने लिखा 'जब देश प्रगति और गौरव की बात करता है, तब यह शर्मनाक है कि हम अब भी उन लोगों की रक्षा नहीं कर सके जो संविधान की भावना के अनुरूप समाज के दुःख और अन्याय को मिटाने का कार्य कर रहे थे। खरगे ने पूर्व आईपीएस अधिकारी की पत्नी अमनीत पी कुमार को लिखे पत्र में कहा "मैं पत्र को अत्यंत दुःख और भावनात्मक व्यथा के साथ लिख रहा हूँ। श्री कुमार ने जीवनभर समाजिक पूर्वाग्रहों और विषमताओं के खिलाफ काम किया, उनके निधन की खबर से मुझे गहरा आघात पहुंचा है।

उन्हों आगे लिखा 'अपने जीवन के लंबे अनुभव में मैंने बहुत सी घटनाओं के करीब से देखा है, पर पक्षपात और भेदभावकारी सोच के चलते घटित हुई इस दुखद घटना ने मुझे और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले सभी साथियों को बहुत पीड़ा पहुंचाई है। उन्होंने शोक-संतप्त परिवार को साहस और धैर्य बनाए रखने की सलाह दी और कहा कि पूरण कुमार द्वारा उठाए गए सवाल एक दिन न्यायपूर्ण समाधान तक अवश्य पहुँचेंगे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement