ममता ने नहीं किया मिरिक का निर्धारित दौरा, कुर्सियांग में समीक्षा बैठक करेंगी

img

कोलकाता, मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025। प्राकृतिक आपदा प्रभावित उत्तर बंगाल के दौरे पर पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को मिरिक का अपना निर्धारित दौरा नहीं किया और उनके दार्जिलिंग जिले के कुर्सियांग में खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) के साथ समीक्षा बैठक करने की संभावना है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पहले मुख्यमंत्री का मंगलवार को मिरिक जाने का कार्यक्रम था, लेकिन अब वह कुर्सियांग के जोरबांगलो बीडीओ कार्यालय में खंड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। बैठक में प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति पर चर्चा होगी।’’

यात्रा कार्यक्रम में यह बदलाव उस क्षेत्र में राहत एवं पुनर्वास कार्य के बीच किया गया है, जो सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। अधिकारी ने बताया कि बाद में बनर्जी के दार्जिलिंग के लिए रवाना होने की उम्मीद है, जहां वह रिचमंड हिल में एक प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में दार्जिलिंग और कलिम्पोंग दोनों जिलों के अधिकारी शामिल होंगे… उम्मीद है कि मुख्यमंत्री गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) से नुकसान पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगी।’’

सोमवार को बनर्जी ने जलपाईगुड़ी जिले के नागराकाटा का दौरा किया और गंभीर रूप से प्रभावित कई क्षेत्रों के साथ-साथ कई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री शाम के समय कुर्सियांग के लिए रवाना हो गईं। पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में भूस्खलन और बाढ़ में कम से कम 32 लोग मारे गए हैं और हज़ारों लोग बेघर हुए हैं। प्राकृतिक आपदा के बाद बनर्जी उत्तर बंगाल के अपने दूसरे दौरे पर हैं। वह राहत और पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार तक संबंधित क्षेत्र में रहेंगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement