“वोट चोरी” के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दिल्ली कांग्रेस प्रमुख, 55 अन्य को हिरासत में लिया गया
नई दिल्ली, मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को कथित वोट चोरी के खिलाफ दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में प्रदर्शन करते समय हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि यादव समेत 56 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘वे प्रदर्शन कर रहे थे और इलाके के जवाहर चौक की ओर बढ़ रहे थे। हमने उन्हें हिरासत में लिया है क्योंकि उनके पास प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी। उन्हें नजफगढ़ थाने ले जाया गया।’
कांग्रेस ने कहा, ‘हम वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। पुलिस और सरकार हमारा मनोबल नहीं तोड़ सकती।’ सात अगस्त को, राहुल गांधी ने भाजपा और निर्वाचन आयोग के बीच ‘मिलीभगत’ से चुनावों में ‘बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी’ होने का दावा किया था। यह दावा करते हुए उन्होंने पिछले साल कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची के विश्लेषण का हवाला दिया था।
Similar Post
-
अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में शामिल होंगे मोदी
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ...
-
ओडिशा में बस ने खड़े ट्रक को टक्कर मारी; दो लोगों की मौत, सात घायल
बालासोर (ओडिशा), बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। ओडिशा के बालासोर जिले म ...
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस सप्ताह कुआलालंपुर जाएंगे
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस ...
