पार्थ पवार से जुड़ा जमीन सौदा : पुलिस ने जांच के तहत बिक्री विलेख और अन्य दस्तावेज जब्त किए

img

पुणे, शनिवार, 08 नवंबर 2025। पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने शुक्रवार को उप-पंजीयक कार्यालय से बिक्री विलेख की प्रति और अन्य दस्तावेज जब्त किए। यह कार्रवाई एक फर्म द्वारा किए गए भूमि सौदे की जांच के सिलसिले में की गई है, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ भागीदार हैं। मुंधवा इलाके में अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी को 40 एकड़ जमीन बेचने के लिए 300 करोड़ रुपये के सौदे पर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है, क्योंकि जमीन सरकारी है और जरूरी स्टांप ड्यूटी भी माफ कर दी गई है। इसके अलावा, विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि इस जमीन की कीमत 1800 करोड़ रुपये है। बावधन पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल विभूते ने कहा, ‘‘हमने आज बावधन स्थित उप-पंजीयक कार्यालय में पंचनामा तैयार किया और मुंधवा संपत्ति से संबंधित बिक्री विलेख और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रति जब्त कर ली। हम दस्तावेजों और क्रेता, विक्रेता और विलेख निष्पादित करने वाले उप-पंजीयक की भूमिकाओं की जांच कर रहे हैं।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement