एसके जोधपुर मैराथन 2025: 15,000+ रनर्स की ऐतिहासिक भागीदारी के साथ अपणायत, फिटनेस और जुनून का संगम

img

  • जोधपुर बना रनिंग उत्सव का साक्षी
  • प्रिंस नरूला के फ्लैग-ऑफ के साथ दौड़ा जोधपुर, पंद्रह हज़ार से अधिक रनर्स बने फिटनेस महाकुंभ का हिस्सा
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा विजेताओं को किया गया सम्मानित

जोधपुर, रविवार, 14 दिसंबर 2025। अपणायत की धरती जोधपुर में आयोजित एसके जोधपुर मैराथन 2025 ने फिटनेस, अनुशासन और एकजुटता का अनूठा संगम देखने को मिला। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर) द्वारा एसके फाइनेंस के सहयोग से आयोजित मैराथन में आए रनर्स ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। मैराथन को एमटीवी रोडीज़, स्प्लिट्सविला स्टार एवं बिग बॉस विजेता प्रिंस नरूला ने फ्लैग-ऑफ किया। उनकी मौजूदगी ने रनर्स, खासकर युवाओं में जोश और आत्मविश्वास भर दिया। 

आयोजन के दौरान प्रिंस नरूला के साथ बीजेपी नेता और संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, एसके फाइनेंस के सीओओ समीर अरोड़ा, योगेश मिश्रा, प्रवीण तिजारिया, आईआईईएमआर के निदेशक और एसके जोधपुर मैराथन के आयोजक मुकेश मिश्रा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। 

तीन कैटेगरी में दौड़े रनर्स
एमबीएम यूनिवर्सिटी से शुरू हुई इस मैराथन में 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी ‘रन फॉर जोधपुर’ और 3 किमी फिटनेस रन का आयोजन किया गया। सभी टाइम्ड कैटेगरी के प्रतिभागियों को टाइमिंग चिप, आधिकारिक फिनिशिंग टाइम, मेडल, टी-शर्ट और रिफ्रेशमेंट प्रदान किए गए।

मैराथन विजेता रहे आकर्षण का केंद्र
प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार और सम्मान प्रदान किया गया 21 किमी हाफ मैराथन में पुरुष वर्ग विजेता योगेश गुर्जर, फर्स्ट रनर अप अर्जित सहा, सेकंड रनर अप गजे सिंह रहे तथा महिला वर्ग विजेता: भगवती डांगी, फर्स्ट रनर अप उषा शर्मा, सेकंड रनर अप पूजा राठौड़ रहीं। 

वहीं 10 किमी ‘रन फॉर जोधपुर’ में पुरुष वर्ग विजेता गंभीर सिंह, फर्स्ट रनर अप मनीष नायक रहे तथा महिला वर्ग में विजेता कुमारी पारु,फर्स्ट रनर अप धनवती रहीं।  मैराथन के विजेताओं को यूनियन मिनिस्टर गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा: "एसके जोधपुर मैराथन जैसे आयोजन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि स्वस्थ समाज और सकारात्मक सोच की दिशा में एक मजबूत कदम हैं। आज यहां युवाओं, महिलाओं और अनुभवी रनर्स की भागीदारी यह दिखाती है कि फिटनेस अब एक ट्रेंड नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली बन रही है।"
बीजेपी नेता और संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा: "एसके जोधपुर मैराथन अब सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि शहर की फिटनेस पहचान बन चुकी है। रनर्स की भागीदारी और ऊर्जा यह साबित करती है कि जोधपुर पूरे देश के लिए एक रनिंग इंस्पिरेशन बन रहा है।"

एसके फाइनेंस के सीओओ समीर अरोड़ा ने कहा: "एसके जोधपुर मैराथन जैसी पहलें समाज में स्वस्थ आदतों को प्रोत्साहित करने का एक मजबूत मंच हैं। हमें गर्व है कि हम ऐसे आयोजन से जुड़े हैं, जो फिटनेस के साथ-साथ अनुशासन, टीमवर्क और सकारात्मक सोच को भी आगे बढ़ाता है। यह मैराथन कॉर्पोरेट और समुदाय के बीच एक सशक्त जुड़ाव का उदाहरण है।"  अंत में सभी का धन्यवाद करते हुए आईआईईएमआर के निदेशक एवं एसके जोधपुर मैराथन के आयोजक मुकेश मिश्रा ने कहा: "एसके जोधपुर मैराथन की सफलता हर उस रनर, सहयोगी और शहरवासी की वजह से संभव हुई, जिन्होंने इसे अपना आयोजन समझकर आगे बढ़ाया। जोधपुर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब फिटनेस और एकजुटता साथ चलती है, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं रहता। आने वाले समय में भी हम इसी जोश, ऊर्जा और सहभागिता के साथ ऐसे आयोजनों के जरिए फिटनेस को जन-आंदोलन बनाते रहेंगे।" एसके जोधपुर मैराथन 2025 ने एक बार फिर यह साबित किया कि जब फिटनेस, अपणायत और जुनून साथ चलते हैं तो पूरा शहर एक साथ दौड़ता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement