त्रिपुरा में बांग्लादेश के सात घुसपैठिये गिरफ्तार

img

अगरतला, रविवार, 01 सितम्बर 2024। बिना वैध दस्तावेजों के त्रिपुरा में घुसे पांच बांग्लादेशियों और रोहिंग्या समुदाय के दो लोगों को इस पूर्वोत्तर राज्य के दो अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मियों ने शुक्रवार को अगरतला स्टेशन से दो लोगों को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश में कॉक्स बाजार रोहिंग्या शिविर में रह रहे थे। अगरतला जीआरपी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी तपस दास ने कहा, ‘‘रमजान अली और आजिदा बेगम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की। दोनों की ट्रेन से कोलकाता जाने की योजना थी।’’ एक अन्य घटना में शनिवार को धलाई जिले में पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों और दो संदिग्ध भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया गया।  सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार बांग्लादेशी पड़ोसी देश के मौलवीबाजार और सिलहेट जिले के निवासी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसे। दो भारतीयों पर घुसपैठ में उनकी मदद करने का संदेह है।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement