केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चार नवंबर से शुरू होगा, जिसके लिए निर्वाचन विभाग ने एक योजना तैयार की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुडुचेरी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. जवाहर ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश के सभी चार क्षेत्रों पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यानम में एसआईआर की योजना बनाई गई है। उन्होंने मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुडुचेरी 11 अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ एसआईआर प्रक्रिया में शामिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में 24 साल बाद इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है ताकि मतदाता सूची सटीक और त्रुटि-मुक्त हो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोई मतदाता छूट न जाए, इसके लिए बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) कम से कम तीन बार लोगों के घर जाएंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि जमीनी स्तर पर मतदाताओं के नामांकन व सत्यापन में सहायता के लिए राजनीतिक दलों को मतदान केंद्र स्तर के एजेंट नामित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस वर्ष नौ दिसंबर को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी, जबकि 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 के बीच दावे व आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी को होना निर्धारित है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोग अपने संबंधित मतदान केंद्र स्तर के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं या निर्वाचन आयोग के पोर्टल व मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Similar Post
-
कश्मीर में बख्शी स्टेडियम के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान
श्रीनगर, सोमवार, 22 दिसंबर 2025। सुरक्षा बलों ने यहां बख्शी स्ट ...
-
एअर इंडिया की मुंबई जा रही उड़ान इंजन में खराबी के कारण दिल्ली लौटी
नई दिल्ली, सोमवार, 22 दिसंबर 2025। मुंबई जा रहा एयर इंडिया का बोइ ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ फैसला 22 जनवरी तक सुरक्षित रखा
नई दिल्ली, सोमवार, 22 दिसंबर 2025। दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख ...
