एअर इंडिया की मुंबई जा रही उड़ान इंजन में खराबी के कारण दिल्ली लौटी

img

नई दिल्ली, सोमवार, 22 दिसंबर 2025। मुंबई जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान सोमवार सुबह एक इंजन में खराबी के कारण उड़ान भरने के एक घंटे से भी कम समय के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में आपात स्थिति में उतारा गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस मामले की जांच करेगा और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एअर इंडिया से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी है। सूत्रों ने बताया कि लगभग 335 लोगों को ले जा रहा विमान दिल्ली लौटने से पहले करीब एक घंटे तक हवा में रहा। विमान को आपात स्थिति में उतारा गया।

एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली उड़ान एआई887 के चालक दल ने मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला किया।’’ एयरलाइन ने बताया कि विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतर गया है और यात्री एवं चालक दल के सदस्य विमान से उतर चुके हैं। एयरलाइन ने इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि उसने एअर इंडिया की उस घटना का संज्ञान लिया है जिसमें उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी आ गई थी। मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मंत्रालय ने एअर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और डीजीसीए को गहन जांच करने का निर्देश दिया गया है। एयरलाइन को यात्रियों को हरसंभव सहायता प्रदान करने और उन्हें अगली उड़ानों में समायोजित करने का निर्देश दिया गया है।’’

डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि विमान ने उड़ान भरने के बाद ‘फ्लैप’ के दौरान दाहिने हाथ के इंजन (इंजन नंबर 2) में तेल का दबाव कम होने के कारण हवा में ही वापस लौटने का फैसला किया। ‘फ्लैप’ पंखों की क्षमता बढ़ाने वाला हिस्सा होता है, जिससे विमान कम रफ्तार पर भी संतुलित और सुरक्षित रहता है। अधिकारी ने कहा, ‘‘‘इंजन ऑयल’ का दबाव शून्य पर आ गया था। उचित प्रक्रिया के बाद चालक दल ने इंजन नंबर-2 बंद किया और विमान दिल्ली में सुरक्षित उतारा गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जांच/सुधार का काम जारी है। इस घटना की जांच एयरलाइन के स्थायी जांच बोर्ड द्वारा डीजीसीए के वायु सुरक्षा निदेशक (एनआर) की देखरेख में की जाएगी।’’ डीजीसीए के एक सूत्र ने यह भी बताया कि पिछले रिकॉर्ड की समीक्षा से तेल की खपत में किसी प्रकार की असामान्यता का संकेत नहीं मिलता है। एयरलाइन के अनुसार, विमान की आवश्यक जांच की जा रही है और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइडरडार24 डॉट कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उड़ान एआई887 का संचालन बोइंग 777-300 ईआर विमान द्वारा किया जा रहा था और यह सुबह लगभग साढ़े छह बजे उड़ान भरने के बाद लगभग एक घंटे तक हवा में रही।
 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement