जम्मू कश्मीर: पुंछ में सुरक्षा कारणों से पटाखों पर प्रतिबंध
जम्मू, शुक्रवार, 07 नवंबर 2025। जम्मू कश्मीर के पुंछ में अधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सीमावर्ती जिले में शादियों के दौरान पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। पुंछ के जिलाधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बृहस्पतिवार को पुलिस की एक रिपोर्ट के बाद यह आदेश जारी किया जिसमें चेतावनी दी गई थी कि शादियों के दौरान खासकर रात में पटाखे फोड़ने से सुरक्षा बलों में भ्रम पैदा हो सकता है और किसी भी संभावित आतंकी घटना पर उनकी प्रतिक्रिया में बाधा आ सकती है।
पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू कर अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से पटाखों पर प्रतिबंध लागू कर दिया। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि निर्देश का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थिति की तात्कालिकता को देखते हुए यह आदेश एकपक्षीय रूप से जारी किया गया है।
Similar Post
-
कश्मीर में बख्शी स्टेडियम के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान
श्रीनगर, सोमवार, 22 दिसंबर 2025। सुरक्षा बलों ने यहां बख्शी स्ट ...
-
एअर इंडिया की मुंबई जा रही उड़ान इंजन में खराबी के कारण दिल्ली लौटी
नई दिल्ली, सोमवार, 22 दिसंबर 2025। मुंबई जा रहा एयर इंडिया का बोइ ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ फैसला 22 जनवरी तक सुरक्षित रखा
नई दिल्ली, सोमवार, 22 दिसंबर 2025। दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख ...
