राजस्व विभाग और पुलिस पार्थ पवार को बचाने की कोशिश कर रही है : शिवसेना (उबाठा) नेता

img

पुणे, शुक्रवार, 07 नवंबर 2025। शिवसेना (उबाठा) नेता सुषमा अंधारे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के राजस्व और पुलिस विभागों पर विवादास्पद पुणे भूमि सौदा मामले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार को कार्रवाई से बचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। पुणे में पार्थ पवार से जुड़ी एक कंपनी से संबंधित 300 करोड़ रुपये का भूमि सौदा अनियमितताओं के आरोपों में फंस गया है और राजनीतिक विवाद पैदा हो गया जिसके कारण सरकार को एक उप-पंजीयक को निलंबित करने तथा उच्च स्तरीय जांच के आदेश देने पर मजबूर होना पड़ा।

इस लेनदेन के संबंध में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है। अंधारे ने पूछा, ‘‘पंजीकरण प्रक्रिया में उसी दस्तावेज (संख्या 9018/225) का उपयोग किए जाने और जांच रिपोर्ट में जिला उद्योग बोर्ड के स्टाम्प शुल्क में छूट देने के प्रस्ताव पर पार्थ पवार के हस्ताक्षर का विशेष रूप से उल्लेख होने के बावजूद अधिकारियों ने उनका नाम लेने से क्यों परहेज किया है?’’

शिवसेना (उबाठा) नेता ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग और पुलिस पार्थ पवार को कानूनी कार्रवाई से बचाने की कोशिश कर रही है। एक अधिकारी के अनुसार, पुणे के पॉश मुंधवा क्षेत्र में महार (अनुसूचित जाति) समुदाय की वंशानुगत भूमि को दर्शाने वाली 40 एकड़ ‘महार वतन’ भूमि को अमाडिया एंटरप्राइजेज एलएलपी को 300 करोड़ रुपये में बेच दिया गया, जिसका प्रतिनिधित्व उसके साझेदार दिग्विजय अमरसिंह पाटिल कर रहे हैं तथा इस पर स्टाम्प शुल्क माफ कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पार्थ पवार भी इस कंपनी में साझेदार हैं।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया था कि यह जमीन शीतल तेजवानी नामक व्यक्ति के जरिए बेची गई थी। इस संपत्ति पर कुल 272 नाम थे और तेजवानी के पास इस संपत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी थी। सरकारी जमीन होने के कारण इस प्लॉट को किसी निजी कंपनी को नहीं बेचा जा सकता। इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने आरोप लगाया कि पार्थ पवार एक देसी शराब बनाने वाली कंपनी के मालिक हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘अजित पवार ने अपने बेटे की कंपनी को फ़ायदा पहुंचाने के लिए कई फ़ैसले लिए हैं और इसी उद्देश्य से उन्होंने आबकारी विभाग भी अपने पास रखा है।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement