सेना ने भारतीय सैन्य अड्डे पर काम कर रहे बांग्लादेशी को पकड़ा
कोलकाता, शुक्रवार, 07 नवंबर 2025। भारतीय सेना ने एक बांग्लादेशी नागरिक को आधार, पैन और मतदाता पहचान पत्र के साथ पकड़ा है जो उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी के पास बेंगडुबी सैन्य अड्डे पर असैन्य मजदूर के रूप में काम कर रहा था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सैन्य अड्डे पर कार्यरत सभी नागरिक कर्मचारियों के पुनः सत्यापन अभियान के दौरान यह मामला सामने आया। यह सैन्य अड्डा रणनीतिक रूप से संवेदनशील ‘चिकन नेक’ के करीब स्थित है और वहां एक मजदूर के रूप में काम कर रहे व्यक्ति को संदिग्ध पाया गया। जांच और तलाशी के दौरान उसके पास से बांग्लादेशी राष्ट्रीयता को दर्शाने वाला पहचान पत्र बरामद किया गया है। रक्षा अधिकारी ने एक बयान में कहा, "उसके पास से एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और एक वोटर आईडी कार्ड भी मिला है।" उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए उस व्यक्ति को बुधवार को पुलिस को सौंप दिया गया।
अधिकारी ने कहा कि सैन्य खुफिया एजेंसियां और जमीनी स्तर पर तैनात सैनिक सैन्य अड्डों की सुरक्षा के लिए किसी भी संभावित खतरे की पहचान करने के लिए सतर्क हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह "सक्रिय अभियान" भिन्न-भिन्न अवधि में जारी रहेगा। उन्होंने अपने बयान में कहा,‘‘यह घटना इस तथ्य को उजागर करती है कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक फर्जी तरीके से बनाए गए भारतीय राष्ट्रीयता को दर्शाने वाले दस्तावेज अपने पास रखे हुए हैं और देश के भीतर रोजगार प्राप्त करने के लिए इनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं।’’
Similar Post
-
सेना ने भारतीय सैन्य अड्डे पर काम कर रहे बांग्लादेशी को पकड़ा
कोलकाता, शुक्रवार, 07 नवंबर 2025। भारतीय सेना ने एक बांग्लादेशी ...
-
राजस्व विभाग और पुलिस पार्थ पवार को बचाने की कोशिश कर रही है : शिवसेना (उबाठा) नेता
पुणे, शुक्रवार, 07 नवंबर 2025। शिवसेना (उबाठा) नेता सुषमा अंधारे ...
-
जम्मू कश्मीर: पुंछ में सुरक्षा कारणों से पटाखों पर प्रतिबंध
जम्मू, शुक्रवार, 07 नवंबर 2025। जम्मू कश्मीर के पुंछ में अधिकार ...
