एटा में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर पथराव
एटा (उप्र), बुधवार, 19 नवंबर 2025। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के चमन नगरिया गांव में दो पक्षों के बीच विवाद सुलझााने गये एक पुलिस कांस्टेबल एवं एक होमगार्ड जवान पर अचानक पथराव हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब आठ बजे गांव में दो समूहों के बीच विवाद हुआ, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि जैसे ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का आकलन करने का प्रयास किया, भीड़ जमा होने लगी और माहौल तनावपूर्ण हो गया। उन्होंने बताया कि टीम के मौके पर पहुंचने के कुछ ही देर बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें आरोपियों और पुलिसकर्मियों को आपस में गर्मागर्म बहस करते हुये देखा जा सकता है। क्षेत्राधिकारी (अलीगंज) नीतीश गर्ग ने कहा कि जब दोनों पुलिसकर्मी मौजूदा स्थिति का आकलन कर रहे थे, तभी स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। हमले में पीआरवी वाहन पर तैनात होमगार्ड जवान प्रेमपाल और कांस्टेबल पंकज घायल हो गए। गर्ग ने बताया कि आरोपियों ने पीआरवी वैन के शीशे भी तोड़ दिए। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस फिलहाल विवाद के मूल कारण की जांच कर रही है। अलीगंज के थाना प्रभारी निर्दोष सेंगर ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि पूछताछ में घायल दिलशाद ने बताया कि मोबाइल को लेकर उसे सलमान ने पीटा था, इसी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी । उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद जब पुलिस की एक टीम वहां मामला शांत कराने पहुंची, तो दोनों पक्ष एकजुट हो गए और पुलिस पर उनके मामले में बेवजह दखल देने का आरोप लगाने लगे।’’ सेंगर ने बताया कि उसी समय शान मोहम्मद नाम का एक व्यक्ति भी मौके पर पहुंचा और पुलिस टीम से बहस करने लगा, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
उन्होंने बताया, ‘‘घटना की खबर मिलते ही क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे। टीम ने स्थिति को नियंत्रण में किया और मौके से छह लोगों (दिलशाद और सलमान सहित) को हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।’’ अपर पुलिस अधीक्षक श्रवण पांडे ने कहा कि कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए देर रात गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। उपद्रवियों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और बातचीत के जरिए विवादों को सुलझाने में सहयोग करने की अपील की है।
Similar Post
-
नोएडाः सपा कार्यकर्ताओं ने मीडिया संस्थान के दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
नई दिल्ली, बुधवार, 19 नवंबर 2025। समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यक ...
-
ईडी ने रियल एस्टेट धोखाधड़ी मामले में लालू परिवार के करीबी को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली, बुधवार, 19 नवंबर 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरु ...
-
एटा में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर पथराव
एटा (उप्र), बुधवार, 19 नवंबर 2025। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अली ...
