काशी तमिल संगमम् के प्रथम समूह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन
वाराणसी, मंगलवार, 02 दिसंबर 2025। काशी तमिल संगमम् के प्रथम दल के सदस्यों ने मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए तथा अन्नक्षेत्र में श्री विश्वेश्वर का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर पहुंचते ही काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अधिकारियों ने परम्परागत गरिमा के साथ सभी तमिल अतिथियों का स्वागत किया। पुष्पवर्षा, डमरू-नाद और शंखध्वनि के बीच पूरे दल का भव्य स्वागत हुआ, जिससे सभी सदस्यों ने काशी की समृद्ध आध्यात्मिक परम्परा का प्रत्यक्ष अनुभव किया।
स्वागत के पश्चात दल के सदस्यों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। दर्शनोपरांत मंदिर प्रशासन ने उन्हें नवनिर्मित काशी विश्वनाथ धाम के भव्य कॉरिडोर का विस्तृत भ्रमण कराया। इस दौरान सदस्यों को धाम के ऐतिहासिक स्वरूप, स्थापत्य कला, नवीन सुविधाओं तथा निरंतर बढ़ती श्रद्धा-धारा की विस्तृत जानकारी दी गई। भ्रमण उपरांत सभी अतिथियों के लिए मंदिर द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र में दोपहर का प्रसाद-भोजन कराया गया। अन्नक्षेत्र में परोसे गए महाप्रसाद ने सभी को काशी की प्राचीन सेवा-परम्परा और अतिथि-सत्कार की भावना का गहन अनुभव कराया। काशी तमिल संगमम् का यह प्रथम दल काशी और तमिलनाडु के बीच सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ। यह दिवस दोनों प्राचीन परम्पराओं के संगम का स्मरणीय प्रतीक बनकर रहेगा।
Similar Post
-
जॉर्जिया के संसदीय शिष्टमंडल ने देखी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही
नई दिल्ली, मंगलवार, 02 दिसंबर 2025। संसद के शीतकालीन सत्र के दूस ...
-
तेज रफ्तार ट्रक ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत
एटा (उप्र), मंगलवार, 02 दिसंबर 2025। एटा जिले के मिरहची इलाके में ...
-
काशी तमिल संगमम् के प्रथम समूह ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन
वाराणसी, मंगलवार, 02 दिसंबर 2025। काशी तमिल संगमम् के प्रथम दल क ...
