जॉर्जिया के संसदीय शिष्टमंडल ने देखी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही

img

नई दिल्ली, मंगलवार, 02 दिसंबर 2025। संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को जॉर्जिया से आए एक संसदीय शिष्टमंडल ने दोनों सदनों की कार्यवाही देखी। लोकसभा में बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों को विशिष्ट दीर्घा में जॉर्जिया के संसदीय शिष्टमंडल के उपस्थित होने की जानकारी दी।  उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सदन की विशिष्ट दीर्घा में जॉर्जिया की संसद के चेयरमैन शाल्वा पापुआशविली के नेतृत्व में जॉर्जिया का उच्चस्तरीय संसदीय शिष्टमंडल उपस्थित है। मैं अपनी ओर से और सदन की ओर से उनका अभिनंदन और स्वागत करता हूं।’’

 ⁠बिरला ने कहा कि पापुआशविली और उनके संसदीय शिष्टमंडल की यात्रा दोनों देशों के संबंधों की गहराई का प्रतीक है तथा इससे द्विपक्षीय सहयोग एवं संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने जॉर्जिया के शिष्टमंडल के माध्यम से वहां की संसद और देश की मित्रवत जनता को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सदस्यों ने मेजें थपथपाकर मेहमान शिष्टमंडल का अभिनंदन किया। इसके बाद यह शिष्टमंडल राज्यसभा पहुंचा। सभापति पी सी राधाकृष्णन ने शिष्टमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और जॉर्जिया के बीच लंबे समय से सौहार्दपूर्ण संबंध है तथा उन्हें उम्मीद है कि वहां के संसदीय शिष्टमंडल की यह भारत यात्रा इन संबंधों को और गहरा करेगी।

उन्होंने बताया कि कल सोमवार को भारत आया यह संसदीय शिष्टमंडल वापस जाने से पहले आगरा जाएगा और ताजमहल भी देखेगा। सभापति ने इस शिष्टमंडल को शुभकामनाएं दीं और उनके बेहतर प्रवास की कामना की। उच्च सदन में जब यह शिष्टमंडल पहुंचा, तब सभापति शून्यकाल चलाने का प्रयास कर रहे थे और विपक्षी सदस्य मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर सदन में हंगामा कर रहे थे। सभापति ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थानों पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि जॉर्जिया का संसदीय शिष्टमंडल इस सदन की कार्यवाही देखने आया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement