ईडी ने पीएमएलए मामले में मेघालय में पहली बार छापे मारे
नई दिल्ली, गुरुवार, 04 दिसंबर 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गारो हिल्स स्वायत्त जिला परिषद (जीएचएडीसी) में धन की कथित हेराफेरी की धन शोधन जांच के तहत बृहस्पतिवार को मेघालय में कई स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज करने के बाद संघीय जांच एजेंसी के शिलांग स्थित उप-क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा की गई ये पहली छापेमारी है।
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी गारो हिल्स जिले के अंतर्गत तुरा में कम से कम पांच परिसरों पर छापे मारे गए। यह जांच कथित तौर पर विकास कार्यों के क्रियान्वयन न करने और जीएचएडीसी के तहत असनांग निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए आवंटित धन के दुरुपयोग से संबंधित है। अधिकारियों के अनुसार, 28.66 करोड़ रुपये के कुल आवंटन में से समिति के सदस्यों ने कुछ ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करके स्थापित नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए धनराशि का ‘‘हस्तांतरण’’ और ‘‘दुरुपयोग’’ किया।
उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां स्वीकृत धनराशि का 60 प्रतिशत हिस्सा ठेकेदारों कुबोन संगमा और निकसेंग संगमा को ‘‘अनियमित रूप से’’ जारी कर दिया गया, जो नियमों और प्रावधानों के विपरीत है। ईडी के अधिकारियों ने बताया कि इस्माइल मारक नामक व्यक्ति के निर्देश पर उनके नाम पर कई चेक जारी किए गए और बाद में कुबोन संगमा ने पूरी राशि निकालकर मारक को सौंप दी, जबकि निकसेंग संगमा ने निर्देशानुसार अपना हिस्सा सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया।
Similar Post
-
कश्मीर में बख्शी स्टेडियम के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान
श्रीनगर, सोमवार, 22 दिसंबर 2025। सुरक्षा बलों ने यहां बख्शी स्ट ...
-
एअर इंडिया की मुंबई जा रही उड़ान इंजन में खराबी के कारण दिल्ली लौटी
नई दिल्ली, सोमवार, 22 दिसंबर 2025। मुंबई जा रहा एयर इंडिया का बोइ ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ फैसला 22 जनवरी तक सुरक्षित रखा
नई दिल्ली, सोमवार, 22 दिसंबर 2025। दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख ...
